डॉ.बोधीराम साहू शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित

जांजगीर।राज्य कर्मचारी संघ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के आयोजकत्व में आयोजित सम्मान कार्यक्रममें डा. बोधीराम साहू को शिक्षा,नवाचार के क्षेत्र में उपलब्धिपरक कार्यों के कारण जाजवल्य देव शिक्षक रत्न सम्मान से मंचस्थ मुख्य अतिथि व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा, इंजी.रवि पाण्डेय,अरुण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ,हरिराम जायसवाल सहायक जिला परियोजना अधिकारी,श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक जिला परियोजना अधिकारी,दीपक राठौर डायरेक्टर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल,संतोष कुमार शर्मा प्राचार्य गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल,अनुभव तिवारी जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ के हाथो स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि ये शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित है। शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में इनका योगदान प्रशंसनीय है। ये राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातीनाम संस्थानों से लगभग 262 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित हो चुके है।इनके सम्मानित होने पर डा. शिवनारायण देवांगन आस ,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान,डा.राघवेंद्र राठौर,दिलीप साहू, जे. सी. साहू,रामरतन साहू,केशव साहू,सैय्यद रफीक सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।