मां मनका दाई के चरणों में मत्था टेका-डॉक्टर चरण दास महंत व्यास नारायण एवं सांसद कमलेश जांगड़े ने

जांजगीर-खोखरा/जिले से लगे ग्राम खोखरा में मां मनका दाई का भव्य मंदिर तालाब किनारे विराजित है जहां 3/10/2024 से शारदीय नवरात्र घटस्थापना के साथ प्रारंभ हो चुकी है विश्वास और आस्था लिए भक्तजन श्रद्धालुजन दूर-दूर से दर्शन पाने पहुंच रहे हैं मां मनकादाई पब्लिक ट्रस्ट द्वारा सर्वराकार एवं सरपंच राधे थवाईत के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में नवरात्र आने से पहले ही सारी तैयारी की जाती है ताकि सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता डॉ चरण दास महन्त, विधायक व्यास नारायण, भाजपा सांसद कमलेश जांगड़े ने सांचा दरबार मां मनका दाई के चरण कमल में मत्था टेक एवं क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए प्रार्थना किया महंत जी के साथ राधे थवाईत, मनहरण थवाईत, दीपक थवाईत (लालू), कृष्णा प्रजापति, मदन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रिंस शर्मा, भगवानदास गढ़ेवाल, रमेश पैगवार एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दर्शन प्राप्त किया।