मुंबई के स्टार नाइट म्यूजिशियन ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर एन आर यदु ने विवेक राठौर को निमंत्रण भेजा

जांजगीर-चांपा। बड़े हर्ष की बात है स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बगीचा जिला जशपुर संस्कृत के व्याख्याता विवेक कुमार राठौर के तबला के धुन को सुनकर के मुंबई से स्टार नाइट म्यूजिशियन ग्रुप के संस्थापक डॉ ए आर यदू विशारद तबला जुहू बॉम्बे सेक्टर 9 पुरानी बंगाल के पीछे के द्वारा विवेक राठौर जी को सह सम्मान निमंत्रण दिया गया है कि आप आइये और अपने तबला का हुनर पेश करिए यह बहुत ही गर्व की बात है राठौर जी के लिए और राठौर समाज के लिए वास्तव में राठौर जी बचपन से ही समाज के प्रति समाज के प्रति हमेशा से कुछ कर गुजरने का जुनून लेकर चलते हैं इससे पहले राठौर जी 3 साल तक पतंजलि योगपीठ के जिला जांजगीर चापा के अध्यक्ष रहे हैं वर्तमान में यह जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में व्याख्याता है तथा हस्तरेखा ज्योतिष में संस्कृत विषय को लेकर पीएचडी भी कर रहे हैं साथ ही साथ कविता में माहिर है वर्तमान में अभी इन्हें सजेस संघ के जिला प्रवक्ता के पद दिया गया है तथा वर्तमान में उनके कार्य प्रणाली को देखकर प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया है 26 जनवरी 2024 को हम इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।