Uncategorized

जांजगीर चांपा में मेडिकल कालेज के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल के प्रयास से 306.23 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

जांजगीर चांपा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के अनुशंसा एवं सतत प्रयास से जांजगीर चांपा जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए 306.23 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि इसके लिए श्री चंदेल ने पिछले विधानसभा में सर्वसम्मति से अशासकीय संकल्प पारित कराया था तथा अनेकों बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर इसे स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया था जिसकी स्वीकृति आज प्राप्त हुई है। श्री चंदेल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  व्यक्त किया है। जांजगीर – चांपा  जिले में मेडिकल कॉलेज की प्रशासकी स्वीकृति मिलने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button