Uncategorized

संकुल स्तरीय “सुपर गर्ल्स” प्रतियोगिता का आयोजन

जांजगीर।संकुल केंद्र कुटरा में सुपर गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाली इस बहुमुखी सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता में संकुल केंद्र कुटरा के सभी विद्यालयों के छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम के प्रभारी नवाचारी शिक्षक श्री भूपेंद्र जांगड़े ने बताया कि जिला प्रशासन जांजगीर चाम्पा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने तथा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले के समस्त स्कूलों में सुपर गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में छुपी प्रतिभाओं का विकास करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है। संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम में चयनित सभी छात्राएं 21 नवंबर को विकासखंड स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तर पर चयनित छात्राएं जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। संकुल केंद्र कुटरा में एकल नृत्य, संगीत, चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद एवं कविता पाठ इत्यादि विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला कुटरा से मुस्कान मानिकपुरी, इसिका, पायल,प्रिंसी एवं मिडिल स्कूल सेंदरी से हिमांशी, वर्षा महंत प्राथमिक शाला कुटरा से अनन्या सूर्यवंशी, पायल सूर्यवंशी, प्राथमिक शाला सेंदरी से हिमांशी कश्यप , जानवी बंजारे अव्वल रहे। संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव एवं संकुल समन्वयक श्री देवेंद्र साहू ने सभी चयनित छात्राओं को विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दिया है। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ वरिष्ठ शिक्षक श्री विजय बंजारे, श्री उमेश राठौर, श्री उमेश दुबे, श्री मनोज पटेल, शिक्षिकाएँ श्रीमती रमेश करके, ज्ञानेश्वरी भैना, श्वेता शर्मा, आशा साहू, प्रधानपाठक श्री राहसलिला कश्यप एवं श्रीमती इंदिरा शुक्ला मैडम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button