Uncategorized
विकासखंड शिक्षा अधिकारी का शैक्षिक समन्वयको ने किया स्वागत

पवन एक्सप्रेस
पामगढ़ ब्लॉक के नव नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मोहन लाल कौशिक जी का स्वागत शैक्षिक समन्वयको के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया,, इस अवसर पर श्री कौशिक जी ने कहा कि विकासखंड मे शिक्षा की गुणवत्ता में प्रगति और सुधार हेतु हम सभी की पूर्ण भागीदारी आवश्यक है शासन से हम जिस कार्य के लिए वेतन लेते है उस कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना हम सभी का कर्तव्य है इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक श्रीमती सोनम तिवारी , श्रीमती निधिलता जायसवाल श्री सत्येंद्र सिंह चंदेल , टेकराम कुर्रे , वीरेंद्र कश्यप , खमेश्वर बंजारे , भगवत खन्ना , चन्द्रमोहन तिवारी , महेन्द्र साहु , अजय मरावी , शिव् शंकर सिदार , दिनेश साहू एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे !