ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल,बनारी, जांजगीर द्वारा ऊर्जा पार्क बिलासपुर में शैक्षणिक भ्रमण

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर द्वारा संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनांक 18 दिसंबर 2023 को परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एवं उनके सम्मान में संस्था के कक्षा- तीसरी से बारहवीं तक के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमीन स्टाफ एवं ग्राउड लेवल स्टाफ के साथ बिलासपुर ऊर्जा पार्क में शैक्षणिक भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्रार्थना प्रांगण में बाबा गुरू घासीदास जी के जीवनी एवं समाजिक कार्यो को बताते हुए संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना देवी द्वारा बताया गया की बाबा जी ने जीवन पर्यन्त सम्पूर्ण समाज को सत्य एवं अंहिसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
उन्होंने समाज में निहित छूआ-छूत, जाति प्रथा, एवं आडंबरों का विरोध किया तथा समाज को एकता एवं समरसता के साथ रहने का संदेश दिया, साथ ही उन्होंने बताया कि, महान संत एवं समाज सुधारक बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन छत्तीसगढ़ की धरती के लिए ही नहीं अपितु समूची मानव जाति के लिए कल्याण का प्रेरक संदेश देता है।
उन्होंने अपनी वाणी को विराम बाबा जी द्वारा कहे गये संदेश वाक्यों-‘‘मानव मानव एक समान‘‘ एवं ‘‘सत्य ही मानव का आभूषण है‘‘ के साथ किया। तत्पश्चात् समस्त विद्यार्थियों को शिक्षकों की देख-रेख में बिलासपुर ऊर्जा पार्क ले जाया गया। ऊर्जा पार्क पहुँचते ही विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराने के पश्चात् पार्क भ्रमण कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से एग्जिबिशन सेंटर में साइंस प्रोजेक्ट एवं फीश एक्वेरियम दिखाया गया। एग्जिबिशन सेंटर के साइंस प्रोजेक्ट में पवन चक्की परियोजना, सौर ऊर्जा परियोजना, गोबर गैस परियोजना, भूतापिय परियोजना इत्यादि को देखकर बच्चों ने ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की।
फीश एक्वेरियम को देखकर बच्चें उत्साह एवं उमंग से भर गए। दोपहर में भोजन के पश्चात् बच्चें पार्क में भिन्न-भिन्न प्रकार के फलदार पेड़-पौधे एवं फूलों को देखकर उमंग के साथ खेलते हुए अपना दिन व्यतित किया। विद्यार्थियों ने इस दिन को यादगार बनाते हुए अपने मित्रों एवं शिक्षकों के साथ विभिन्न प्रकार के खेल-खेंले तथा फोटो ली। तत्पश्चात् संध्या होने से पहले समस्त विद्यार्थियों को सकुशल ब्रिलियंट संस्था प्रागंण लाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण से संस्था के कक्षा-तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने ज्ञान अर्जन के साथ ही साथ आनंद भी उठाया।
समस्त विद्यार्थियों को सकुशल उनके घर तक पहुंचया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के डायरेक्टर श्री आलोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह, श्री विष्णु धानुका, श्रीमती बबीता धनुका, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ एवं गु्रप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।