Uncategorized
अभिषेक चंद्रा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन सीबीएसई कक्षा 12वीं में 85.7% अंक किया अर्जित

जैजैपुर। सीबीएसई सेंकेडरी परिक्षा 12 वी कि परिणाम परिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभिषेक चंद्रा ने स्कुल सहित परिवार का गौरव बढ़ाया है।वे दिल्ली पब्लिक स्कूल जांजगीर चांपा में अध्यनरत है, उन्होंने घोषित परिणाम के अनुसार 85.7 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। वे मुलत: ग्राम गलगलाडीह के सरपंच श्रीमती सुरिता जयदेव चंद्रा के पुत्र हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कुल के शिक्षक गण, पारिवारिक जनो,स्नेही मित्रों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य कामना की है।