पूर्व सैनिक कल्याण संघ जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष बने असीमधर दीवान और सचिव राजेन्द्र कुमार पाण्डेय

आज पूर्व सैनिक कल्याण संघ जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष व सचिव पद का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें असीमधर दीवान को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। एवं राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को सचिव निर्वाचित किया गया , मतदान चुनाव समिति के सदस्यों हितेश कुमार साहू, धर्मेन्द्र साहू, देवेन्द्र राठौर, उमाशंकर साहू, पूनम पटेल, मनोज खुंटे के द्वारा पूर्णतः लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मतगणना पश्चात विजयी प्रत्याशी की घोषणा चुनाव समिति द्वारा की गयी जिसमें असीमधर दीवान को अध्यक्ष एवं राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को सचिव घोषित किया गया। जीत के पश्चात संगठन के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष व सचिव को बधाई शुभकामनाएं दिया गया,और नव निर्वाचित अध्यक्ष असीमधर दीवान ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने वह सदैव ही तत्पर रहेंगे सचिव राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी मतदाता पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को एक साथ मिल कर काम करना है सैनिक परिवारो की सुरक्षा एवं सैनिको के पुनर्वास एवं पुनरउथान के लिए काम करेंगे,जिला में प्रशासन के मार्गदर्शन में शासन व समाज कल्याण के लिए काम किया जाएगा।