शिकसा द्वारा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन

जांजगीर चाम्पा।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 10वी व 12वीं का बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा में बेस्ट से बेस्ट कैसा किया जाये इसके लिये विद्यार्थियो को उचित मार्गदर्शन कार्यक्रम “बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में आयोजित किया गया है।
प्रदेश महासचिव बोधी राम साहू ने बताया इसमे व्याख्याता, प्राचार्य व अनुभवी शिक्षक मार्गदर्शन कर परीक्षा को चिंतामुक्त होकर कैसे परीक्षा दे और बेस्ट कर सके यह जानकारी दे रहे है। कक्षा दसवीं व बारहवी के सैकड़ो परीक्षार्थी शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ ले रहे है।
संयोजक आस के सतोजकत्व में बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम दिनांक16 जनवरी से 31जनवरी 2024 तक प्रतिदिन रात 7:00 से 8:00 बजे तक गूगल मीट पर अनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का संचालन व मार्गदर्शन डाॅ. ज्योति सक्सेना व्याख्याता मुलमुला जांजगीर व मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में हेमराज निषाद व्याख्याता बसना, टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली सक्ती, डाॅ.ज्योति किरण चन्द्राकर व्याख्याता-महासमुंद, ऋतु सिन्हा व्याख्याता- भिलाई, पुष्पा पटेल”पुष्प” व्याख्याता अंडा दुर्ग, हरनारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, मनोज कुमार गुप्ता व्याख्याता अंजोरा(ख), राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर द्वारा जानकारी दी जा रही है, और प्रतिदिन सभी विषय के अनुभवी शिक्षक द्वारा मार्गदर्शन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर बोर्ड के बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर भय मुक्त व तनाव रहित परीक्षा देकर कैसे अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।
मार्गदर्शन देने वाले व सभी प्रतिभागियों बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा ।
इस बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम में जुड़ने के लिये शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के लिंक में जुड़कर लाभ ले सकते है ।
इस बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,प्रदेश महासचिव बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर सलाहकार टीकाराम सारथी “हसमुख”, सहसचिव हेमराज निषाद, जिलाध्यक्ष जांजगीर विजय कुमार प्रधान आदि सभी पदाधिकारी लगे हुए है।