जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यायल जांजगीर से अमरनाथ यात्रा के लिये पहला जत्था आज रवाना हुआ। जय बाबा बर्फानी का यह यात्रा लगभग 10 दिनों के लिये रहेगा, इस यात्रा में करीब 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था हैं। इस जत्था में महेश राठौर, सतीश राठौर, सतीश पांडे, धनंजय राठौर, प्रदीप यादव, पीलू यादव, प्रेम कहरा, ललित नारायण, राठौर, विनोद यादव, बृजलाल सिंह, भानु यादव, लक्ष्मीकांत चौहान, विजय साहू शामिल है।
Back to top button