Uncategorized

पूर्व शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला जी ने कक्षा 12वीं के प्रतिभावान  ग्रामीण बच्चों को दी शुभकामनाएं

शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसकी नीव यदि मजबूत हो तो राष्ट्र भी मजबूत होता है। पूर्व शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला जी इसी बात को ध्यान में रखकर कई विद्यालय के शिक्षकों को समय-समय पर परामर्श देते रहते हैं। ताकि शिक्षा के स्तर में आवश्यक सुधार किया जा सके, इसी तारतम्य में उनके द्वारा कक्षा 12वीं के हिंदी विषय की अनेक विधाओं पर आवश्यक व्याख्यान दिए गए। जिसका लाभ प्रदेश स्तर के अनेक विद्यार्थियों ने उठाया। डॉ आलोक शुक्ला जी समाज सेवा के रूप में शिक्षा की नीव जड़ तक मजबूत करना चाहते हैं इसके लिए उनकी सोच है कि ग्राम स्तर पर जो बच्चे अपने विद्यालय में अधिक अंक प्राप्त कर राज्य का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं ऐसे बच्चों की प्रतिभा का सम्मान किया जाए। इसी कार्य को लेकर के बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। जिला जांजगीर चाम्पा के पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में कला विभाग की छात्रा कुमारी संतोषी से उन्होंने मोबाइल फोन से बात कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की तैयारी के संबंध में यदि मार्गदर्शन और आर्थिक आवश्यकता की उन्हें जरूरत हो तो उनकी सहायता करने को तत्पर हैं। कुमारी संतोषी ने उनकी इस बधाई को स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया और उनसे आगे की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन भी लिया। यह डॉक्टर आलोक शुक्ला जी की एक अभिनव पहल है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होगा। डॉ शुक्ला जी की इस पहल से हम सबको सीख मिलती है कि सेवाकार्य के बाद भी हम समाज सेवा से अपने आप को कैसे जोड़ सकते हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा और माता-पिता भी उनकी इस उपलब्धि से अपने आप को गौर वनविक महसूस करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button