जिला स्तरीय योग शिविर कार्यशाला आयोजित

जांजगीर चांपा/ महिला पतंजलि योग समिति जांजगीर चांपा द्वारा एक दिवसीय योग शिविर कार्यशाला का आयोजन मंगल भवन जांजगीर में सुश्री जया मिश्रा राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य,श्रीमति मनीषा गोपाल जिला महिला प्रभारी की अध्यक्षता व सुश्री पुष्पा मिश्रा ,श्रीमती लक्ष्मी जिला प्रभारी कोरबा महिला पतंजलि योग समिति के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।अतिथियों द्वारा धूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चमेली साहू जिला महामंत्री जांजगीर भारत स्वाभिमान न्यास एवं श्रीमती चंद्र किरण सोनी द्वारा किया गया।प्रथम सत्र में योग प्राणायाम सुश्री जया द्वारा आसन सूर्य नमस्कार वशांतिपाठ श्रीमती शारदा साहू द्वारा कराया गया । द्वितीय सत्र में ये जीवन दो अंधकार के बीच प्रकाश का नाम है, स्वस्थ्य रहने के लिए योग आवश्यक है योग से अनेको रोग से निजात पाया जा सकता है उक्त उद्गार मुख्य अतिथि की आसंदी से सुश्री जया मिश्रा ने व्यक्त की। दीप सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता ,योग डांस, लोकनृत्य ,योग गीत प्रेरणा गीत आदि कार्यक्रम से कार्यशाला में उमंग व उत्साह बना रहा। राज्य , जिला तहसील प्रभारी व योग शिक्षक का सम्मान साल श्रीफल से भेंट कर सम्मान किया गया। योग पश्चात यज्ञ हवन भी किया गया। इस दौरान संवाद प्रभारी श्रीमति शारदा साहू,कोषाध्यक्ष मंजू सिंघानिया,संगठन मंत्री ममता यादव,जिला कार्य कारणी सदस्य प्रतिमा साहू,धन्नो सिघनिया,शशि यादव,सुलोचना शर्मा,रामेश्वरी यादव,सावित्री शराफ,मालती यादव, सुश्री रेवती पटेल,रिया सोनी,संतोषी सेन,अनिता साहू,श्रद्धा यादव,दिव्या यादव, अनुसुइया यादव,आशा दुबे,निशा मिश्रा,नम्रता तिवारी,विभा उपाध्याय,प्रभा कौशिक,उमा देवांगन,विमला कश्यप,उषा देवांगन, रजनी पाण्डेय,मीना मराठे,प्रभा कौशिक,विभा श्रीवास्तव,योगेश्वरी तंबोली,संगीता राठौर,कामता गौतम,नेहा राठौर,सुनीता साहू,स्वर्णिम साहू,सरिता यादव,रामेश्वर गोपाल, छाया डडसेना,शिवम,शुभम, भोलादास महंत,आस्था, अन्नया तंबोली,हर्षिता,तमन्ना,अनमोल, अंशी, यश्वी सहित अधिसंख्य उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्रतिमा साहू ने किया।
श्रीमति चमेली साहू
जिला महामंत्री
भारत स्वाभिमान पतंजलि समिति जांजगीर चांपा