Uncategorized

ऐतिहासिक जगन्नाथ मठ मंदिर में गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी महोत्सव आयोजित

न्यूज़ चांपा । गीता जयंती सेवा संस्थान समिति , चांपा द्वारा स्मृति शेष राज अग्रवाल की पुण्य-तिथि पर स्थानीय जगन्नाथ मठ मंदिर में गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी का भव्य समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत के रूप में मठाधीश लाल दास महंत जी महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ एवं भागवत भूषण पंडित दिनेश दुबे ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में डोगाघाट मंदिर के महंत नारायण दास  महाराज एवं पं. हरिहर प्रसाद तिवारी मंचस्थ रहे ।

गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी समारोह का शुभारंभ श्रीमद्भगवद्गीता , श्रीजगन्नाथ स्वामी , दक्षिणमुखी हनुमान जी एवं स्मृति शेष  राज अग्रवाल के तैल चित्र पर तिलक-चंदन लगाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात् संस्थान के सदस्यों द्वारा मंचस्थ विभूतियों का तिलक, कौशेय वस्त्र एवं पुष्पमाला से सम्मान किया गया । जगन्नाथ मठ मंदिर के आचार्य  पंडित कृष्ण धर मिश्रा को भी गीता सेवा संस्थान की ओर से कौशेय वस्त्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मठाधीश लालदास महंत जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी का यह पावन आयोजन स्मृति शेष राज अग्रवाल जी की प्रेरणा और उनकी गीता के प्रति आस्था का प्रतीक हैं । उन्होंने गीता के सार एवं कर्मयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे मानव जीवन को दिशा प्रदान करने वाला ग्रंथ बताया । पं. दिनेश दुबे ने मोक्षदा एकादशी के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे आत्मिक शुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का माध्यम बताया । उन्होंने स्मृति शेष राज अग्रवाल जी के धार्मिक और सामाजिक योगदान को नमन करते हुए कहा कि यह आयोजन उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखता हैं ।

पं. हरिहर प्रसाद तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राज अग्रवाल जी के पुण्य कार्यों और मोक्ष गति को स्मरण किया । उन्होंने गीता और मोक्षदा एकादशी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गीता न केवल धर्म का प्रतीक हैं , बल्कि जीवन में सद्गुणों और नैतिकता का पालन करने का मार्गदर्शक भी हैं ।
संस्थान के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल , रजनीश अग्रवाल, प्रधान सचिव रामकिशोर शुक्ला एवं डॉ. रमाकांत सोनी ने स्मृतिशेष राज अग्रवाल जी को नमन करते हुए गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी पर विचार व्यक्त किये साथ ही, गीता की महिमा एवं मोक्षदा एकादशी व्रत के महात्म्य पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया । इस अवसर पर पार्षद नागेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रदत्त श्रीमद्भगवद्गीता की प्रतियां श्रद्धालुओं के बीच वितरित की गईं । समारोह के अंत में रजनीश अग्रवाल परिवार की ओर से सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को काजू-किशमिश के पैकेट, बूंदी मिठाई एवं अल्पाहार वितरित किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. रविंद्र द्विवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रशांत शेखर तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर कीर्तिशेष राज अग्रवाल की सहधर्मिणी श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, डॉ. भारती शर्मा, श्रीमती आरती देवांगन, श्रीमती संगीता अग्रवाल, डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति, पूर्व पार्षद श्रीमती शशिप्रभा-शशिभूषण सोनी, कविता थवाईत, श्रीमती अंजलि देवांगन, कविता देवांगन, पार्षद  श्रीमति गीता- केशव सोनी , शर्मिष्ठा कंसारी,पं. विनोद मिश्रा, पं. पदमेश शर्मा, पं. पवन पाठक, डॉ रामखिलावन यादव जनादेश 24 के संपादक, डॉ बृजमोहन जागृति शिशु रोग विशेषज्ञ शासकीय बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा, महेंद्र तिवारी, चन्द्रशेखर तिवारी,  पंडित रामगोपाल  गौरहा , रमेश देवांगन , लालचंद देवांगन,शिवराम सोनी , शशिभूषण सोनी ,अशोक सोनी , राजीव मिश्रा, भृगुनंदन शर्मा, बृजेन्द्र गौराहा, महेश विरानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button