Uncategorized

चैत्र नवरात्रि महोत्सव की तैयारी:

मां मनका दाई मंदिर पब्लिक ट्रस्ट खोखरा ने एसडीएम को सौंपा आमंत्रण पत्र,शुभकामनाओं के साथ मिला समर्थन

जांजगीर-खोखरा। चैत्र नवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारियों के तहत मां मनका दाई मंदिर पब्लिक ट्रस्ट खोखरा,के अधिकृत समिति सदस्यों ने एसडीएम सुब्रत प्रधान को नवरात्रि पर्व का सादर आमंत्रण दिया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के प्रथम पुजारी व कथावाचक पंडित पवन चतुर्वेदी ने विधिवत् रूप से आमंत्रण पत्र सौंपा। उनके साथ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दीपक थवाईत भी मौजूद रहे।

एसडीएम सुब्रत प्रधान ने नवरात्रि पर्व के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों को भावपूर्ण शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिकता का संचार होता है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपना समर्थन भी व्यक्त किया।

30 मार्च से मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस दौरान प्रतिदिन मां की विशेष पूजा-अर्चना, हवन और संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए राम कथा प्रवचन और का भी आयोजन होगा, जिसमें दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मां दाई के दिव्य दरबार में आशीर्वाद प्राप्त करें और धार्मिक उत्सव को भव्यता प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button