Uncategorized

सुशासन तिहार 2025:ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की ली जानकारी

जिले के चार स्थानों में लगा समाधान शिविर, जन सामान्य हुए लाभान्वित

जांजगीर-चांपा/सुशासन तिहार अंतर्गत आज जिले के चार स्थान ग्राम बोड़सरा, साजापाली, नगर पालिका जांजगीर-नैला व नगर पंचायत शिवरीनारायण में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम बोड़सरा में आयोजित शिविर का कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने औचक निरीक्षण किया और और विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। बोड़सरा में आयोजित शिविर में पाली, सिवनी, करमंदी, तेन्दुभांठा, मरकाडीह, हाथीटिकरा, कन्हाईबंद, खोखसा बनारी और सरखों के नागरिक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने सुशासन तिहार में मांग एवं शिकायत के प्राप्त आवेदनो के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र बोड़सरा में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि केसीसी के शतप्रतिशत ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद सीईओ नवागढ़ एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को तालाब के पट्टे की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने एवं राजस्व प्रकरणों से संबंधित प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी दी गई।
समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने निराकरण का वाचन किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, एसडीएम जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान, जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ श्री अनिल कुमार सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button