पहली बार मिला निष्काम भक्ति का प्रत्यक्ष दर्शन

अयोध्या में श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे विश्व में बड़े आनंद के साथ उत्सव मना रहे हैं घर-घर गली-गली गांव- गांव शहर- शहर देश-विदेश में दीप प्रज्वलित कर पूजा, अर्चना, प्रसादी, भंडारा का व्यवस्था की गई है।
सच में आज देश पूरा आनंद और उत्सव में डूबा हुआ है इतने आनंदित है कि श्री रामलला जी से कुछ मांगना भी भूल गए हैं पहली बार देखने को मिला है निष्काम भक्ति का प्रत्यक्ष दर्शन
इसी क्रम में जांजगीर जिले से लगे ग्राम खोखरा समलाई चौक में भी 24 घंटे का रामायण का आयोजन किया गया है भंडारे का भी व्यवस्था की गई है।
प्रातः काल 7:00 बजे हर्षो उल्लास के साथ बाजे गाजे लेकर मुख्य आचार्य पवन कुमार चतुर्वेदी को पंडाल में लाकर यथोचित स्थान देकर आसिन की गई आचार्य अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा मुख्य यजमान लक्ष्मी- निहाल तिवारी के हाथों आयोजक की ओर से गौरी गणेश, श्री रामजानकी की पूजा कर घट स्थापना के साथ आचार्य के द्वारा रामायण शुरू की गई ऐसे शुभ अवसर पर आयोजक समिति के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।