गतिविधियों पर आधारित समर कैंप का हुआ भव्य आगाज

अजीज प्रेमजी भाई फाउंडेशन के सुस्मिता मैडम जी के द्वारा अंग्रेजी व हिंदी विषयों पर आधारित समर कैंप का आगाज आज पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में किया गया। इस समर कैंप के अंतर्गत 123 बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई। आज के इस समर कैम्प में बच्चो की अंग्रेजी दक्षता पर ध्यान केद्रित किया गया। सुस्मिता जी ने बताया की मेरा मुख्य लक्ष्य ग्रामीण परिवेश के बच्चो को आसान भाषा में अंग्रेजी दक्षता का क्रमिक ज्ञान प्रदान करना हैं। आज की इस कक्षा में बच्चो ने आपसी परिचय व समझ का विकास करने पर जोर दिया। इसी के अंतर्गत सबसे पहले बच्चों को अपना परिचय देने की बात मैडम जी के द्वारा कही गई बच्चों ने अंग्रेजी में बिना झिझक के अपना परिचय दिया इससे कक्षा का वातावरण हर्ष युक्त हो गया और जो बच्चे अपना परिचय दे पाने में सक्षम हो रहे थे सुस्मिता मैडम जी के द्वारा उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र शुभम कुमार जी का कहना है कि समर कैंप का अवसर प्रदान करके हमारे प्रिय शिक्षक श्री अनुराग तिवारी जी ने अंग्रेजी विषय में हमारी दक्षता पर ध्यान देने का बहुत अच्छा प्रयास किया है, किसी कड़ी में हमारे प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी का भी मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने एक सजग वातावरण प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया। कक्षा ग्यारहवीं की ही छात्रा आकांक्षा कुमारी का कहना है की अंग्रेजी से हमको भय होता है परंतु सुस्मिता मैडम जी ने जिस प्रकार से हमको अंग्रेजी विषय की जानकारी दी उससे ऐसा लगता है कि इस गर्मी के अवकाश में हमारा भय समाप्त हो जाएगा। कुमारी दीक्षा का कहना है की अंग्रेजी में वाक्य बनाना ही हमारी प्राथमिकता होगी इसके लिए आदरणीय मैडम जी का सहयोग मिलेगा ऐसी मेरी अपेक्षा है। आज की इस समर कैंप में अंग्रेजी विषय के शिक्षक श्री उमेश कुमार चौबे जी का कहना है कि समर कैंप का आयोजन हमारे विद्यालय की एक अनूठी पहल है और इस पहल का मैं स्वागत करता हूं। विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी का कहना है की सबसे पहले मैं इस कार्यक्रम के आयोजक अजीज प्रेमजी भाई फाउंडेशन की मैडम सुस्मिता जी का स्वागत करना चाहूंगा कि उन्होंने अपना अमूल्य समय हम सबको प्रदान किया हमारे बच्चे निश्चित ही अंग्रेजी विषय में दक्ष होंगे यह मेरी कामना है, हमको जिस प्रकार का सहयोग चाहिए वह हमारा विद्यालय परिवार देने का प्रयास करेगा। आज के इस समर कैंप में विद्यालय परिवार से श्री उमेश चौबे श्री महावीर विजर्सन श्री लोकपाल सिंह श्री मकरम कमलाकर श्रीमती संगीता सिंह श्रीमती काजल कहरा श्रीमती चंद्रवती जी सहित बहुत से शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। इस प्रकार का आयोजन विद्यालय में ज्ञान की एक नई गंगा बहाने को तैयार दिखाई दिया।