Uncategorized

बोईदा नायकपारा में सामाजिक बैठक संपन्न

हरदीबाजार।बोईदा के नायक पारा में नायक समाज का सामाजिक बैठक सामाजिक वृद्धि विकास व विभिन्न विषयों को लेकर के रखा गया था जिसमें मुख्य रूप से विषय सामुदायिक भवन निर्माण में स्थान एवं भवन हेतु मांग के लिए एकजुट होकर बात रखा गया साथ ही मेरामा याडी हेतु स्थान एवं भवन का भी बात प्रमुखता से रखा गया शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए हर एक बच्चों को स्कूल विद्यालय जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही नशा मुक्ति हेतु भी अपील सभी जनों से किया गया सभी से एकता अखंडता एवं सामाजिक समरसता हेतु अपिल किया गया
यह बैठक राजेंद्र कुमार नायक व्याख्याता बोईदा के नेतृत्व में व बोईदा निवासी मनोज कुमार चौबे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा,सत्यप्रकाश शैक्षिक समन्वयक बोईदा के साथ घासीराम नायक राम के अध्यक्षता व रामसिंह नायक,रामा नायक,रामलाल नायक,जयराम नायक,गणेश राम नायक,गंभीर नायक,तेजू राम नायक,पुष्पा देवी नायक,तितली देवी नायक,लीली देवी नायक, बंशी राम नायक,व समस्त नायक समाज के लोग उपस्थित रहकर बैठक में एकता का अपील स्वीकारते हुए भविष्य में होने वाले समस्त सामाजिक विकास एवं वृद्धि हेतु किए गए प्रयासों का समर्थन देने की बात करते हुए आगामी बैठक रखने की बात कही गई कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार नायक व्याख्याता द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button