हाई स्कूल सुकली में आनंद मेला का हुआ आयोजन

जांजगीर।शासकीय हाई स्कूल सुकली में बाल दिवस के अवसर पर भव्य आनंद मेला का आयोजन शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनहरण विजयवार के मुख्य आतिथ्य,प्राचार्य के व्ही कुजूर की अध्यक्षता,सरपंच भोज राम करियारे,पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक तुलाराम कश्यप,प्राथमिक प्रधान पाठक डॉ.बोधी राम साहू,भूषण ताम्रकार,मुंशी दरवेश, के विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुआ। इस दौरान प्राचार्य कुजूर ने कहा बच्चो को सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर होते हुए लगन शील रहना चाहिए।सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमति चमेली साहू एवं स्टाफ के कुशल निर्देशन में सभी बच्चे उत्साह पूर्वक स्टाल में विविध व्यंजन बनाए हुए थे,जिसमें गुपचुप,चाट, अंगाकर, अरसा,गुचकुलिया, झालमुड़ी,आलूगुंडा,समोसा,बड़ा,भजिया,चना चटपटी, छोले भटूरे सहित विविध व्यंजन सजे हुए थे।इससे बच्चों को व्यावसायिक दक्षता का ज्ञान मिला।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति चमेली साहू व्याख्याता ने किया।बाल दिवस के अवसर पर बच्चो को टॉफी,पेन दिया गया।और इसी दौरान तिमाही परीक्षा में कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान विद्यालयीन स्टाफ श्रीमति सविता यादव,श्रीमति रेणुका कश्यप,श्रीमति दीप्ति तिवारी,शीला अनंत,सुलेखा आजाद का विशेष सहयोग रहा।प्राथमिक शाला प्रधान पाठक डा.साहू ने अपने पूरे स्टाफ रश्मि सिंह,प्रभा वैष्णव,जानकी पटेल,मंजू मरकाम,शारदा राठौर व विद्यार्थियों सहित आनंद मेला में शामिल होकर बच्चो के उत्साह को और दुगुना कर दिया।बच्चे काफी उत्साहित रहे।