सुहाग एवं सौभाग्य की प्राप्ति का महापावन पर्व-हरितालिका तीज

उमा-जैपाल राठौर के निवास में की गई पूजा
सखी सहेलियों के साथ मिलकर सभी ने पति की लंबी आयु के लिए भक्ति भाव से भजन कर जागरण की
जांजगीर। वार्ड नंबर 12 मे हरितालिका तीज महापावन पर्व में महिलाएं उपवास रहकर व्रत विधान का विधिवत् पालन करते हुए भगवान शिव पार्वती की विशेष पूजा, अर्चना, आराधना कर पति की दीर्घायु के लिए अरजी बिनती की इस व्रत में ब्रति को भी सुख, शांति, शक्ति एवं धैर्य की प्राप्ति होती है हरितालिका तीज की जितनी बड़ी महिमा है उतना ही कठिन भी है महिलाएं इस व्रत को निर्जला रखती हैं एवं सौभाग्य सुहागिन की सभी सिंगार जैसे आलता, चूड़ी, मेहंदी, नए वस्त्र सोने चांदी के आभूषण धारण करती हैं जिससे महिलाओं की आत्म शक्ति और विश्वास की वृद्धि होती है।
महिलाओं ने हरितालिका तीज महाब्रत के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया जिसमें उमा, सीमा, चंद्रकला ,शांता, ऋतु, ज्ञानेश्वरी, खुशबू, सरस्वती, लक्ष्मी, शारदा, सुधा, माया, ममता, प्रियंका, सुनीता, निर्मला,रीता, विद्या, विनीता, कुसुम, गीता, प्रमोदनी, पूनम, साक्षी, प्रतिभा, ललिता, गीता, शांता उपस्थित थी।