Uncategorized

हायर सेकेंडरी चोरिया का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरिया जिला जांजगीर चांपा के परीक्षा परिणाम के बारे में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री अमृतलाल साहू ने बताया कि कक्षा दसवीं में श्री अनित कुमार पिताश्री उदय राम साहू 87% अंकों के साथ कक्षा में प्रथम रहा इसी प्रकार कुमारी सुमन पटेल पिता श्री गोपीलाल पटेल 85 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी कक्षा में प्रथम रही ।कक्षा 12वीं की हिंदी विषय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।कुल 124 परीक्षार्थियों में 102 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिसमें 55 विद्यार्थी विशेष योग्यता के अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। इस विषय का अध्यापन कार्य श्री अमृतलाल साहू व्याख्याता द्वारा किया गया था ।इसी तरह व्याख्याता श्री फिरत सिंह कंवर के अध्यापन विषय संस्कृत कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं के कृषि संकाय का परीक्षा भी शत-प्रतिशत रहा ।परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने में प्राचार्य श्री कंवल सिंह राठिया सहित सभी शिक्षकों का विशेष योगदान सराहनीय है। परीक्षा परिणाम अच्छा आने पर सरपंच श्रीमती रीना सुमन सूर्यवंशी द्वारा शिक्षकों को बधाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button