Uncategorized

जिले में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले, सृजल साहू को जांजगीर तो प्रशांत पटेल बने चांपा के प्रभारी तहसीलदार

जांजगीर-चांपा, 01 अप्रैल: जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय द्वारा तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। इस संशोधित आदेश के तहत कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रशासन ने श्री सृजल साहू को नायब तहसीलदार, जांजगीर नियुक्त किया है, वहीं श्री प्रशांत पटेल को चांपा तहसील का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को भी नए पदस्थापन के तहत स्थानांतरित किया गया है।

संशोधित पदस्थापना आदेश के तहत
करूणा आहेर – अतिरिक्त तहसीलदार, नवागढ़
अमरनाथ श्याम – तहसीलदार, बलौदा
शशिभूषण सोनी – तहसीलदार, सारागांव
कृष्ण कुमार जायसवाल – तहसीलदार, अकलतरा
पुलकित साहू – जिला कार्यालय, जांजगीर (वेतन आहरण चांपा तहसील से होगा)
सृजल साहू – नायब तहसीलदार, जांजगीर प्रशांत पटेल – प्रभारी तहसीलदार, चांपा वेंकटेश मार्वल – नायब तहसीलदार, चांपाप्रशांत गुप्ता  नायब तहसीलदार, अकलतरा चंद्रकुमार साहू – नायब तहसीलदार, बम्हनीडीह
प्रशासनिक कार्यों में आएगी तेजी
इस नई पदस्थापना के साथ जिले में राजस्व कार्यों को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने की उम्मीद की जा रही है। विशेष रूप से सृजल साहू को जांजगीर भेजे जाने से वहां की प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। वहीं, प्रशांत पटेल की प्रभारी तहसीलदार के रूप में चांपा में नियुक्ति से वहां के कार्यों को और सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नए कार्यस्थल पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button