बड़े धूमधाम से निकली भगवान की बरात शिवरीनारायण मठ से

नगर निवासियों ने अपने निवास के सामने बारातियों का खूब स्वागत किया प्रत्येक दरवाजे पर लोगों ने चौकपुर कर दीपक जलाए
6 दिसंबर शुक्रवार, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी को श्री राम जानकी विवाह उत्सव अत्यंत धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। शिवरीनारायण मठ से शाम 5 बजे भगवान की बारात शोभा यात्रा के साथ निकली। सबसे पहले बड़े मंदिर के सामने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अवधपुरी धाम से पधारे हुए अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के सानिध्य में शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। नगर के जिन चौक चौराहों से होकर शोभायात्रा आगे बढ़ते गई लोगों ने अपने-अपने द्वार के सामने पूजा की थाली लेकर भगवान की आरती की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी लोगों ने अपने-अपने दरवाजे पर दीपक जलाकर दूल्हा-दुल्हन बने राघवेंद्र सरकार और माता जानकी जी का अभिनंदन किया। बारात रात्रि 8:00 बजे मठ पहुंची। यहां नगर की माताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर परछन किया एवं भगवान श्री सीताराम जी को मंडप में आसीन किया गया। श्री अवधपुरी धाम से पधारे हुए कलाकारों ने अपने संगीत के माध्यम से बधाई गान किया। माताओं ने संपूर्ण ब्रह्मांड के कल्याण करने वाले जगत पिता परमेश्वर भगवान श्री रामचंद्र जी एवं माता जानकी सहित चारों दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान करते हुए जब तक सूरज, चंद्रमा और ब्रह्मांड है तब तक उनकी जोड़ी बनी रहे, कहकर शुभकामनाएं दी। देश के अनेक प्रसिद्ध स्थान से आए हुए संत महात्माओं, साध्वी भक्तिनों के अतिरिक्त नगर के नवयुवक एवं बालिकाएं भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई। उन्होंने भगवान के बाराती बनकर खूब नृत्य किया। बारात में विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत जी, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, लखनऊ गोमती नगर हनुमान मंदिर के महंत स्वामी जगदेव दास जी महाराज, सुभाष दास जी तथा सुप्रसिद्ध भागवताचार्य एवं मानस मर्मज्ञ नीरज कृष्ण शास्त्री जी महाराज, ओम प्रकाश शर्मा, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जांजगीर के पुजारी किरण कुमार मिश्रा,रामेश्वर दास जी त्यागी, मठ ट्रस्ट कमेटी के सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश केसरवानी, सुखराम दास जी, हेमंत दुबे तथा गुलजार सिंह, वीरेंद्र तिवारी, दिलीप तिवारी,पूर्णेन्द्र तिवारी, सुबोध शुक्ला,कमलेश सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, योगेश शर्मा ,देवा लाल सोनी, उदयराम कैवर्त,रायपुर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित दास, मनोज खरे, शकुंतला खरे, ज्ञानेश शर्मा, अशोक शर्मा, भगतराम शर्मा, शरद पांडे, भूपेंद्र पांडे, राजेश भट्ट, पिंटू भट्ट, भरत दास वैष्णव, गजेंद्र दास वैष्णव, जीवनलाल कुंभकार, प्रतीक शुक्ला, बद्री आदित्य, गोपाल केवट, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नगरीकरण सम्मिलित हुए।