नवाचारी शिक्षिका ने अपने स्कूल में सभी बच्चों को भेंट में दी जूता मोजा

जांजगीर। नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र खोखसा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला चौड़ीपारा खोखसा में आज 20 दिसंबर बुधवार को एक सादे समारोह में बच्चों को जूता व मोजा वितरित किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर ने पहुंचकर अपने हाथों से बच्चों को जूते मोजे वितरित की। उन्होंने बताया कि स्कूल की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती सत्या सूर्यवंशी द्वारा आज अपने पुत्र के जन्म दिवस के मौके पर स्कूल के सभी 33 बच्चों को जूता व मोजा बतौर उपहार में दिया है। बीआरसीसी श्रीमती राठौर ने आगे कहा कि बेहतर शिक्षा सबका अधिकार है कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। हम सबको मिलकर एकजुटता के साथ सभी बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर तरह से तत्पर रहना है।
सरकार बच्चों को निःशुल्क गणवेश व पुस्तके दे रही है तो वही शिक्षिका ने स्वयं के खर्च से सभी बच्चों को जूते मोजे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इससे बच्चों को स्कूल आने जाने में और सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करें। शिक्षकों का दायित्व है कि वह समय से विद्यालय में उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इस अवसर पर उपस्थित खोखसा के शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद आदित्य ने कहा बच्चे हमारे देश व समाज के भविष्य है। बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों को प्रति दिन स्कूल भेजे।
विद्यालय की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती सत्या सूर्यवंशी ने कहा कि अब यहा के बच्चे भी निजी विद्यालयों की तरह सज धज कर विद्यालय आयेंगे। उन्होंने सभी पालकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। इस अवसर पर धुरकोट सीएसी मनीन्द्र पाण्डेय, असीमधर दीवान, प्रधान पाठक श्रीमती सुमन देवी साहू, श्रीमती सुनीता राठौर, महेश कश्यप सहित सभी विद्यार्थी एवं अविभावक गण उपस्थित रहे।