Uncategorized

अतिरिक्त अर्जित अवकाश स्वीकृति का जारी हुआ निर्देश

जांजगीर।कोविड ड्यूटी 2020, ग्रीष्मकालीन अवकाश लोकसभा निर्वाचन 2024, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2023 में संलग्न शिक्षकों को मिलेगा अतिरिक्त अर्जित अवकाश का लाभ इस संबंध में
शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जांजगीर चांपा के पहल पर  आदेश जारी हुआ है।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा  द्वारा दिनांक 4/4/2025 एवं  15/04/2025 को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा  अश्वनी भारद्वाज को ज्ञापन सौंप कर कोविड ड्यूटी 2020, ग्रीष्मकालीन अवकाश लोकसभा निर्वाचन 2024, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2023 में संलग्न शिक्षकों को अतिरिक्त अर्जित अवकाश का लाभ देने सभी वेतन आहरण अधिकारियों को निर्देश जारी करने का मांग किया था।
मोर्चा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए मांग किया गया जिसमें  आर.पी. मण्डल मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के अर्द्धशासकीय पत्र क्र. : 243/CS/2020 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक: 29 अप्रैल 2020 को जारी आदेश के तहत कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु वापस आने वाले श्रमिकों एवं परिवार के सदस्यों को क्वारेन्टाईन में रखने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर गांव से दूर उपयुक्त भवन जैसे स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, आश्रम-छात्रावास इत्यादि में क्वारेन्टाईन सेंटर बनाया गया था, क्वारेन्टाईन सेंटर में तथा बैरियर सहित अन्य स्थानों पर शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश में ड्यूटी लगाया गया था,इसी आधार पर
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2025 ग्रीष्मकालीन अवकाश 2024 में लोकसभा निर्वाचन के कारण मुख्यालय नहीं छोड़ने के बदले जिले के सभी शिक्षकों को नियमानुसार अर्जित अवकाश सेवापुस्तिका में जोड़े जाने हेतु आदेश जारी किया गया है।
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2023 के सर्वे कार्य हेतु ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों का ड्यूटी लगाया गया था,छ.ग. शासन, वित्त एवं योजना मंत्रालय, दाउ कल्याण सिंह भवन, रायपुर  रायपुर, दिनाँक 19.05.2003 में दिये गये निर्देश के अनुसार ग्रीष्मावकाश की छु‌ट्टी में संलग्न शिक्षकों का अतिरिक्त अनुपातिक अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने हेतु सभी वेतन आहरण अधिकारियों को निर्देश जारी करने का मांग किया गया था। जिस पर
जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा  अश्वनी भारद्वाज द्वारा शिक्षक हित में ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोविड ड्यूटी 2020, लोकसभा निर्वाचन 2024, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2023 में संलग्न शिक्षकों को अतिरिक्त अर्जित अवकाश का लाभ देने सभी वेतन आहरण अधिकारियों को निर्देश दिनांक 6/5/2025 को जारी किया गया है।

            शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले के सभी शिक्षकों से अपील किया गया है कि कोविड ड्यूटी 2020, लोकसभा निर्वाचन 2024, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2023 में किए गए कार्य का आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश को संलग्न कर अपने वेतन आहरण अधिकारी को सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने के लिए आवेदन देकर पावती लेवे, किसी भी वेतन आहरण अधिकारी द्वारा सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने से इंकार करने व राशि की मांग करने पर तत्काल छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को अवगत करावे।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा  के  पदाधिकारियों ने आदेश जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा  अश्वनी भारद्वाज  का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश  उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला,टीचर्स एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सयुक्त शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विकास सिंह टीचर्स एसोसियेशन जिला सचिव डॉ बोधीराम साहू, शालेय शिक्षक संघ सचिव योगेन्द्र शुक्ला,रितेश गोयल,श्यामस्वरूप शुक्ला,विजय प्रधान,संजय दुबे,धनंजय शुक्ला,सुभाष शर्मा, राजकिशोर धीरही, सतीश स्वर्णकार, आर .के. सिंह, जी. एल. चौहान, संजय राठौर, अरुण शर्मा ,नरेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, शैलेश दुबे ,शरद राठौर सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button