Uncategorized

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रान्ताध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड मेंबर श्री ओकार सिंह जी का एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा में आगमन हुआ

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रमुख स्तंभ पूर्व प्रांताध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के बोर्ड मेंबर परम सम्माननीय श्री ओकार सिंह जी का एक दिवसीय प्रवास पर जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), जांजगीर आगमन हुआ।
प्रवास के दौरान, उन्होंने चांपा स्थित पवित्र नारायणी धाम रानी सती दादी मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर-चांपा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नव निर्वाचित प्रांतीय मंत्री श्री भुवनेश्वर देवांगन एवं संभागीय सचिव श्री प्रमोद हंसराज ने किया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सभी साथियों ने श्री ओकार सिंह जी का कौशेय वस्त्र, श्रीफल, गुलदस्ता एवं माला पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
सौजन्य भेंट अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल, जिला सचिव श्री विजय थवाईत, प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ  रविंद्र द्विवेदी, श्री सतीश साहू, श्री विनोद पांडेय, श्री प्रदीप श्रीवास और श्री जय तिवारी सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
श्री ओकार सिंह जी ने अपने संबोधन में शिक्षक संघ की एकजुटता और शिक्षा के क्षेत्र में सतत सुधार के लिए आवश्यक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रेरित किया।
उक्ताशय की जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ रविन्द्र द्विवेदी ने दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button