Uncategorized

महतारी वंदन योजना के तहत भराए जा रहे हैं आवेदनों का कलेक्टर ने लिया जायजा

जिले में महतारी वंदन योजना से सभी पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ – कलेक्टर

         सक्ती।कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने महतारी वंदन योजना के अन्तर्गत जिले के ग्राम पंचायत, एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से भराए जा रहे आवेदन स्थलों में स्वयं पहुंचकर जायजा लिया। जिसके अंतर्गत सक्ती के वार्ड नं 1 एवं ग्राम रगजा में आयोजित शिविर में महतारी वंदन योजना के तहत भरवाए जा रहे आवेदनों का जायजा लिया। उन्होंने योजना के लिए निर्धारित पात्रता के अनुरूप आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कराने के सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि फार्म के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेज-पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए ताकि स्क्रूटनी एवं पोर्टल में एंट्री करने में किसी तरह की दिक्कत न हो।कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं से चर्चा करते हुए उनसे योजना का नाम एवं योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। साथ ही शिविर स्थल पर सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, वार्ड पंच सहित अन्य सभी संबंधित को उपस्थित रहकर सभी पात्र महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाने कहा। उन्होंने शासन के नियमानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सूर्यकांत गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर, पर्यवेक्षक सुश्री बीना साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button