Uncategorized
सुकली में न्योता भोज का हुआ आयोजन

जांजगीर।शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सुकली में प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत न्यौता भोज का आयोजन प्रधानपाठक बोधीराम साहू के सफल निर्देशन में रवि और नानू द्वारा विशेष न्यौता भोज बच्चो को खिलाया गया।न्यौता भोज में खीर , पूड़ी,केला,अंगूर,संतरा,चावल, दाल, सब्जी , पापड़, अचार खिलाया गया ।सभी बच्चे उत्साहित नजर आए।और इस तरह के आयोजन की प्रशंसा किए।इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय से श्रीमति धर्मिंन गढ़वाल ,श्रीमति सावित्री सराफ,श्रीमति सेवती साहू विद्यालयीन स्टाफ श्रीमति रश्मि सिंह,श्रीमति जानकी पटेल,श्रीमति मंजू मरकाम,सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।