Uncategorized
कुसुम कमल काका के हाथों ज्योति कलश एवं भवन निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण

जांजगीर-सरखों/ 15वें वित्त आयोग जिला पंचायत मद से जिला मुख्यालय के ग्राम सरखों में सती दाई तालाब मंदिर परिसर में ज्योति कलश भवन निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव, काका,सरखो के हाथों से संपन्न हुआ जिला पंचायत प्रतिनिधि खगेन,ओम प्रकाश राठौर,महेश पटेल, किसान नेता कमल काका,भक्त राज सती देवी मंदिर,पुजारी ,सहित ग्रामीण जन उपस्थिति में संपन्न हुआ।