Uncategorized

जिला पुलिस एवम उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा पुलिस निलियम कॉलोनी जांजगीर में अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन कराया गया

स्थान पुलिस निलियम कॉलोनी जांजगीर में जिला पुलिस एवम उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे थाना चौकी, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, यातायात में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, 11 वी वाहिनी छ.स.बल पुटपुरा जांजगीर, नगर सेना कार्यालय जांजगीर से पुलिस अधिकारी एवं उनके परिवारजनों के द्वारा तथा  डायल 112 में कार्यरत चालक के द्वारा स्वास्थ शिविर में जाकर स्वास्थ का जांच कराया गया।

उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ. यू.सी. शर्मा एम.बी.बी.एस., एम. डी. एम. सी. सी. पी., एफ. यु., डॉ. अनिरुद्ध कौशिक एम.डी. मेडिशन, डीएम कार्डियोलॉजी, जेजे हास्पिटल मुंबई, डॉ. आदित्य केसरवानी एमएस सर्जरी, एमच न्यूरोसर्जन बिलासपुर, डॉ. अनिता श्रीवास्तव पी.जी. एम.ओ., डॉ. हरिश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. आलोकनाथ मंगलम् मेडिसीन विशेषज्ञ, डॉ. प्रफ्फुल चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. कार्तिक बघेल फिजियोथेरपिस्ट उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button