Uncategorized

खोखरा समलाई चौक नवधा रामायण में राम भक्ति की गूंज

जांजगीर-चांपा।खोखरा नवधा रामायण में भीड़ उमड़ रही है श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जहाँँ बाहर से पधारे सीमा पटेल की मधुर गायिकी में पूजा पटेल ने अपनी तबले की ताल मिलाकर श्रोताओं का मन मोह लिया खोखरा में नवधा रामायण ज्ञान गंगा यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन हो रहा भव्य पूजन व आरती समलाई चौक में चल रही नवधा रामायण प्रतियोगिता में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन पूजा पाठ किया जा रहा है, जिसमें ग्रामवासी श्रद्धा व भक्ति से भाग ले रहे हैं।
इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन नए-नए प्रकार के प्रसादी, भावपूर्ण पूजन एवं संगीतमय आरती की जा रही है, जिससे वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया है।

श्रद्धालुजन दूर-दराज़ से पहुँचकर रामकथा श्रवण व पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर सेवा, भक्ति और समर्पण की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है, श्रोता श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित ग्रामवासी जहाँ सभी लोग एक साथ राम नाम में लीन हैं।

समलाई चौक, इन दिनों श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन गया है, जहाँ नवधा रामायण पाठ के माध्यम से राम भक्ति का अलौकिक अनुभव सभी को मिल रहा है।
नवधा रामायण आयोजक के पदाधिकारी व सदस्य तथा ग्रामवासी सब अपनी अपनी ओर से तन मन धन से सेवा समर्पण कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button