Uncategorized

पांच दिवसीय ग्रंथ सत्संग समारोह में शामिल हुए कुसुम कमल काका

जांजगीर- चांपा/ मरकड़ी (कापन) ग्राम मरकड़ी मे बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ चल रहे पांच दिवसीय ग्रंथ सत्संग समारोह एवं चौका आरती में जिला सभापति कुसुम कमल काका सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि एवं मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर मेअध्यक्ष संजय दास महंत, उपाध्यक्ष मानदास महंत, कोषाध्यक्ष निर्धनदास महंत, सचिव मनोज दास महंत, सहसचिव राजेश दास महंत, सहसहयोगी लक्ष्मी दास महंत, संरक्षक राजेशदास, संजय दास, इंद्रजीत दास, अरविंद दास, परवेश दास, एवं समस्त महंत समाज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button