Uncategorized
सुकली में किया गया बृहद वृक्षारोपण

जांजगीर।एक पेड़ मां के नाम अभियान की निरंतरता बनाए रखने के लिए शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सुकली में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गुलमोहर,बिही,करौंदा, नीम,आम आदि के पौधों को रोपित किया गया।इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक तुलाराम कश्यप,प्राथमिक प्रधान पाठक बोधी राम साहू, विद्यालयीन स्टाफ श्रीमति रश्मि सिंह,श्रीमति जानकी पटेल,श्रीमति मंजू मरकाम,श्रीमति शारदा राठौर,प्रभा वैष्णव सहित छात्र छात्राओं द्वारा पौधा रोपित किया गया।