Uncategorized

अयोध्या में रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा पर हम सभी जलाएं अपने घरों में दीपक – चंदेल

जांजगीर- चांपा। छ.ग. विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने क्षेत्र व अंचल के सभी नागरिकों से व समाज के हर वर्ग के लोगों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि 22 जनवरी, दिन सोमवार को भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की जन्म भूमि पवित्र नगरी अयोध्या में श्री रामलला जी के मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक समारोह को हम सब लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाकर व उत्सव मनाकर इस धार्मिक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं।

आज का दिन संपूर्ण समाज के लिए यादगार बनके रहेगा। हम सब लोग वर्षों से राम मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रहे थे। आप, हम सब का सपना अब साकार होने जा रहा है। श्री चंदेल ने इस ऐतिहासिक छड़ के लिए देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं समाज के सभी साधु, संत एवं महंत को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज हम सभी के लिए यह गर्व का दिन है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने क्षेत्र व प्रदेश के सभी नागरिकों से आज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर, रंगोली बनाकर एवं गली मोहल्ले व मंदिरों तथा देवालयों में भजन-कीर्तन कर इस दिन को ऐतिहासिक व यादगार बनाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button