Uncategorized

लोकेश राठौर जिपं क्षेत्र क्र.1से हुए भारी मतों से विजयी

विधायक ब्यास कश्यप एवं राठौर समाज के प्रदेशाध्यक्ष सनत राठौर ने दी लोकेश राठौर को बधाई

जांजगीर-चांपा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से नवनिर्वाचित लोकेश राठौर जिला पंचायत सदस्य के लिए जनता जनार्दन ने भारी मतों से बिजयी बनाया है क्षेत्र क्र.1 के जनता जनार्दन को पता था कि लोकेश राठोर जमीनी स्तर का कार्यकर्ता है समाज सेवा में अग्रणी,धार्मिक कार्य मेंअग्रणी,ब्यवहार के धनी, मीठा बोली,अपनी चुनावी भाषण से आम जनता को प्रभावित करने वाला सर्वगुण संपन्न जगदीश राठौर परिवार के कुलमणी लोकेश राठौर किशोर- छाया के पुत्र के रूप में जाना जाता है लोकेश राठौर ने समवेत शिखर टीम जिला-जांजगीर- चांपा के जिला प्रमुख पवन कुमार चतुर्वेदी से चर्चा के दौरान बताया की क्षेत्र के उन्नत/विकास के लिए मैं सफल प्रयास करता रहूंगा समाज सेवा मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है।
लोकेश राठौर ने कहा कि जनता ने मुझे वोट के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है और मैं इसे निभाने के लिए हर संभव सफल प्रयास करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button