भगवान जगन्नाथ जी का महा स्नान

ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को भगवान श्री जगन्नाथ जी का महा स्नान का कार्यक्रम पुरानी बस्ती, टुरी हटरी, रायपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धा भक्ति पूर्वक संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने पूजा अर्चना कर भगवान को स्नान करने की प्रक्रिया प्रारंभ की, फिर बारी-बारी से लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक भगवान को अपने हाथों से विभिन्न नदियों से लाये गए पवित्र जल से स्नान कराया। भगवान की स्तुति की गई एवं लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलदाऊ जी एवं माता सुभद्रा जी को महा स्नान कराया जाता है। ऐसी लोक मान्यता है कि इससे भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं और कुछ दिनों तक विश्राम एवं उपचार के पश्चात पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने भक्तों के बीच श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के रूप में भ्रमण करते हुए दर्शन देने के लिए पधारते हैं। इस वर्ष असाड़ शुक्ल द्वितीया तदनुसार 7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। राजेश्री महन्त जी महाराज ने श्री जगन्नाथ महा स्नान पर्व की लोगों को शुभकामनाओं सहित बधाई दी है।