Uncategorized

मां मनका दाई मंदिर में सप्तमी पर महंत रामसुंदर दास जी का हुआ भव्य आगमन, माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

ट्रस्ट अध्यक्ष राधेलाल थवाईत एवं दीपक थवाईत(लालू) कृष्णा प्रजापति टील्लू ने चुनरी ओढ़ाकर एवं मोमेंटो भेटकर किया सम्मान

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साचे दरबार मां मनका दाई मंदिर खोखरा में सप्तमी तिथि के अवसर पर भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला। इसी पावन दिन मंदिर में परम पूज्य राजेश्री महंत जी रामसुंदर दास जी का भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन से सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह की लहर दौड़ गई।

महंत श्री का मंदिर में आगमन एक विशेष अवसर बन गया जब उनके आगमन के प्रतिक्षारत कथावाचक, ट्रस्ट के प्रथम पुजारी पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी के द्वारा मां मनका दाई का विधिवत पूजन और दर्शन के लिए दरबार तक पहुंचाया। महंत श्री ने मां के चरणों में शीस नवाकर आशीर्वाद लिया और समस्त भक्तजनों के लिए मंगलकामनाएं कीं।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेलाल थवाईत के साथ दीपक, कृष्णा , टील्लू ने महंत श्री का परंपरागत चुनरी ओढ़ाकर, पुष्पमाला अर्पित कर और तिलक लगाकर भव्य मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। यह क्षण श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावुक और आस्था से भरपूर रहा।

मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों की श्रृंखला चली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा और चारों ओर दिव्यता का अनुभव हुआ।

श्रद्धालुओं ने महंत श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में संस्कार, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने वाला भी सिद्ध हुआ। मां मनका दाई मंदिर का यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का जीवंत उदाहरण बना, जो आने वाले वर्षों तक स्मरणीय रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button