सेवा पुस्तिका का संधारण

जांजगीर..विकासखंड नवागढ़ के शिक्षको के सेवा पुस्तिका का संधारण किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,जिला सचिव बोधीराम साहू ने बताया कि एसोसियेशन द्वारा इस संबंध में मांग रखी गई थी जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने मागों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कैंप लगाकर बीईओ कार्यालय नवागढ़ में सेवा पुस्तिका का संधारण किया जा रहा है।
ज्ञात हो की सेवा पुस्तिकाओं में नॉमिनेशन एवम डी सी आर जी, एन डी आर जी,जी आई एस समूह बीमा में नामिनेशन अधिकांश शिक्षको के सेवा पुस्तिका में नही भरा गया है,जिसके कारण सेवानिवृत्ति व आकस्मिक निधन की स्थिति में शिक्षको के सत्वो के भुगतान में असुविधा होती है जिसे ध्यान में रखकर सेवा पुस्तिका में नामिनेशन भरने एवम अद्यतन हेतु कैंप लगाई गई है।इस कार्य में स्थापना प्रभारी जे लहीमोर, व इकबाल विशेष रूप से सहयोग प्रदान कर रहे है।