Uncategorized

मकर संक्रांति श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया श्री दूधाधारी मठ में मकर संक्रांति महात्म्य का किया गया वाचन

श्री दूधाधारी मठ तथा इससे संबंधित श्री जैतु साव मठ रायपुर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजार्चना की गई।

सायंकालीन बेला में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने क्रमशः श्री जैतु साव मठ एवं दूधाधारी मठ में विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मठ के उपरोहितों ने आरती संपन्न होने के पश्चात मकर संक्रांति महात्म्य का वाचन किया एवं इसका राज्य तथा देश के सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक परिस्थिति सहित विभिन्न राशि वाले लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव का विस्तार से वर्णन किया।

अंत में सभी श्रद्धालुओं को तिल एवं लाई के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। ब्राह्मणों को विशेष दान -दक्षिणा दी गई। पूजार्चना के अवसर पर श्री अजय तिवारी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, रमेश यदु चंद्रकांत यदु, श्री अग्रवाल जी, नागा जी महाराज, राम छवि दास जी , रामप्रिय दास जी, रामावतार दास जी,देवराम दास जी, प्रवेश नारायण शुक्ला,जय शुक्ला, राम मनोहर दास जी,रामलोचन दास जी, डॉक्टर दास गुप्ता, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button