Uncategorized

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता कार्यक्रम
विभिन्न वार्डो उद्यानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों में की जा रही साफ-सफाई

            सक्ती। सक्ती जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत् विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् जिले में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है।

स्वच्छता अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय सक्ती के नगर पालिका परिषद सक्ती, नगर पंचायत बाराद्वार सहित अन्य क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों, अलग अलग वार्डो सहित अन्य स्थानों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ ही जनसामान्य को घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जनजागरूक किया जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button