Uncategorized

मुख्यमंत्री को पत्र लिखने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के पांचवे चरण में विधायक व  सांसद को ज्ञापन सौंपने के क्रम में व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल जिला संचालक सत्येंद्र सिंह,जिला उप संचालक डॉ. बोधीराम साहू,योगेंद्र शुक्ला, सैय्यद  रफीक,सतीश स्वर्णकार सहित पदाधिकारियों ने सौंप कर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने का आग्रह किए। इस पर विधायक ने  मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखने अपने निज सहायक को तुरंत निर्देशित किया।
सौंपे गए ज्ञापन में मोदी  के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर  द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button