निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन से 21 मरीज लाभान्वित

जांजगीर। स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। वर्ष 2023-24 में प्रदाय किये गये अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिये निर्देश अनुसार 05 जनवरी 2024 बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय चाम्पा में 21 निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉॅ. अरूणिका सिसोदिया नेत्र सर्जन, स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जांजगीर एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय चाम्पा टीम द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन से हितग्राही को लाभान्वित किया गया। मोतियाबिंद ऑपरेशन पश्चात मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में सर्जन द्वारा जानकारी ली गई।
डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला नोडल अधिकारी अंधत्व तथा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को 2023-24 हेतु प्रदाय किये गये मोतियाबिंद ऑपरेशन की अपेक्षित लक्ष्य प्राप्ति समय पर करने के लिये निर्देश दिये गये हैं।