मालखरौदा में बने महिला समूह का मितानिन व आंगनबाड़ी

मालखरौदा में बने महिला समूहों, मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए नये भवन के उद्घाटन समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चन्द्रपुर विधायक माननीय रामकुमार यादव जी।
जानकारी के लिए आपको बताना चाहूंगा कि क्षेत्र के समस्त महिला समूह, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों को सामुहिक बैठक या किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए उचित स्थान नही मिल पाता था, जिसे पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव जी ने उनके लिए भवन का निर्माण किया जिससे समस्त महिला समूहों एवं कार्यकर्ताओं के लिए भवन व उचित स्थान उपलब्ध हो सके।
आपको बता दे कि चन्द्रपुर विधानसभा में नेता तो बहुत देखे होंगे, लेकिन किसी ने मितानिन,महिला समूहों के भवन के लिए नही सोचा।सब आयाराम गयाराम निकला।
भवन के उद्घाटन में आज माननीय विधायक जी ने कहा कि सम्माननीय बहनों के हर परिस्थिति में वे सदा उनके साथ हैं, इसके लिए वे किसी पद के मोहताज नहीं। और भवन बनने से समस्त महिला समूहों व कार्यकर्ताओं में हर्षोंउल्लास का माहौल है और अभी ने विधायक जी का जताया आभार।
साथ ही नारी शक्ति के सम्मान में माननीय विधायक जी द्वारा वृक्षा रोपण करते हुए अपना विचार दिया और कहा कि मानव जीवन महिलाएं ही वो सर्वश्रेष्ठ योद्धा है जिन्होंने ने हर परिस्थिति में विजय प्राप्त किया है, चाहे सुख हो या दुःख हो इनके बिना कोई भी संघर्ष पर विजयी होना सम्भव नही।
विकास किया हैं,
विकास करेंगें..!!