सेवा में समर्पित मितानिन दीदियों का मितानिन दिवस पर हुआ सम्मान

10 लाख लागत राशि से बनेगा महिला सदन-ब्यास कश्यप
जांजगीर चांपा । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल के संयोजन एवं विधायक ब्यास कश्यप के मार्गनिर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय मितानिन दिवस पर 40 मितानिन दीदियों को साड़ी,शाल, श्रीफल एवं गुलाब भेंटकर उनका सम्मान किया गया । मितानिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली लेकिन वहां स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती है, जो लोगों तक पहुंच कर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती हैं।मितानिन दिवस मितानिन दीदियों के सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है । इस अवसर पर विधायक ने जिला मुख्यालय में 10 लाख लागत की महिला सदन बनाने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग व शासन की योजनाओं को घर-घर जाकर क्रियान्वित करती हैं। मितानिनों को उनकी सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाया किंतु उन्हें और भी सुविधा मिलनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं। उनके पीछे महत्वपूर्ण मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरुप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इसके पूर्व इका नेत्री मुस्कान परवीन व गोर्गी तिवारी द्वारा उपस्थित मितानिन दीदियों का टीका लगाकर बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया तथा उपस्थित लोगों द्वारा केक काटकर मितानिन दिवस की बधाइयां प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी वह आभार प्रदर्शन सभापति विवेक सिसोदिया ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सभापति रामविलास राठौर, विष्णु यादव व संतोष गदेवाल वोबाई, पूर्व एल्डरमैन हीरा उपाध्याय, रफीक खान, राजा सिद्दीकी, पवन कश्यप, पूर्व पार्षद अरमान खान, अभिषेक सिंह ,अतीक कुरैशी, प्रदीप यादव, सूरज साहू, प्रजेश राठौर, विजय सूर्यवंशी सहित मितानिन दीदियों में उर्मिला राधिका गहरा रामेश्वरी राठौर, गंगा सूर्यवंशी, निर्मला कहरा, अनीता श्रीवास, अन्नपूर्णा यादव, राजकुमारी प्रधान, रानी चक्रधारी रुक्मणी सूर्यवंशी , बेबी सोनवानी, रुक्मणी राठौर, सुशीला पैगवार, राजकुमारी कहरा, राजेंद्र टंडन, रागिनी राठौर, जानकी लदेर, शिवकुमारी सोनवान, अंकित सोनवान, निर्मला गढ़वाल, लक्ष्मी यादव, मीना सूर्यवंशी, पांचो देवी, शाहिदा परवीन, मदीना, दीपा सूर्यवंशी,शारदा ,कुसुम, उषा, सुमित्रा, सुहावन, प्रीति यादव, कमला, रामशिला, रामेश्वरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।