विधायक बालेश्वर साहू ने बजट में अपने विधानसभा क्षेत्र के सड़क निर्माण कार्य हेतु करोड़ो रूपये की स्वीकृति

जैजैपुर/ विधायक बालेश्वर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट में विभिन्न निर्माण कार्यो को स्वीकृति करवाने संबंधित विभाग के मंत्रियों से अनुशंसा करवाये थे जिसे बजट में शामिल किया गया है इन कार्यो के हो जाने पर विधानसभा में निवारस आम आदमी को ढेर सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगे स्वीकृत कार्यो में अरसिया से बिर्रा के बीच सोननदी में उच्चस्तरीय पल की निर्माण जिसकी लागत राशि 650 लाख रुपये,दर्राभाठा झालरौदा मोड़ से आमापाली तक माँर्ग की लंबाई 10 किमी का उन्नयन कार्य अनुमानित लागत राशि 1000 लाख,बंसूला से कपिसदा तक मार्ग की लंबाई 3 किमी जिसकी अनुमानित लागत 375 लाख,सिलादेही से मौहाडीह तक मार्ग की लंबाई 3 किमी जिसकी अनुमानित लागत 375 लाख रुपये की सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 24 सौ लाख रुपये की बजट में शामिल किए गए।इसके लिए विधायक बालेश्वर साहू ने लोक निर्माण विभाग की मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया गया है।गौरतलब है कि इन्ही स्वीकृति कार्यो को करवाने हेतु स्थानीय विधायक बालेश्वर साहू ने उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को 10 जनवरी 24 को पत्र लिखकर उक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया था तभी उपरोक्त्त कार्य स्वीकृत किये गए।
जैजैपुर/ विधायक बालेश्वर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट में विभिन्न निर्माण कार्यो को स्वीकृति करवाने संबंधित विभाग के मंत्रियों से अनुशंसा करवाये थे जिसे बजट में शामिल किया गया है इन कार्यो के हो जाने पर विधानसभा में निवारस आम आदमी को ढेर सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगे स्वीकृत कार्यो में अरसिया से बिर्रा के बीच सोननदी में उच्चस्तरीय पल की निर्माण जिसकी लागत राशि 650 लाख रुपये,दर्राभाठा झालरौदा मोड़ से आमापाली तक माँर्ग की लंबाई 10 किमी का उन्नयन कार्य अनुमानित लागत राशि 1000 लाख,बंसूला से कपिसदा तक मार्ग की लंबाई 3 किमी जिसकी अनुमानित लागत 375 लाख,सिलादेही से मौहाडीह तक मार्ग की लंबाई 3 किमी जिसकी अनुमानित लागत 375 लाख रुपये की सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 24 सौ लाख रुपये की बजट में शामिल किए गए।इसके लिए विधायक बालेश्वर साहू ने लोक निर्माण विभाग की मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया गया है।गौरतलब है कि इन्ही स्वीकृति कार्यो को करवाने हेतु स्थानीय विधायक बालेश्वर साहू ने उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को 10 जनवरी 24 को पत्र लिखकर उक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया था तभी उपरोक्त्त कार्य स्वीकृत किये गए।