Uncategorized
छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष बने संतोष राठौर

जांजगीर-चांपा आर.के.थवाईत ने बताया की संतोष राठौर को जिला जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता बनाया गया है संतोष राठौर शासकीय सेवा काल मे भी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक कार्यो का पालन किया हसमुख एवं मिलनसार संतोष राठौर से आशा करते हैं आपके नेतृत्व में जिला शाखा जांजगीर चांपा उत्तरोत्तर ऊंचाइयों को छूएगा और प्रांतीय संगठन को भी निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहेगा इन्हीं कामनाओं के साथ आर.के थवाईत ने.हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी है।