Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक का संग्रहालय श्री शिवरीनारायण मठ में

अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक मुंगेली नाका बिलासपुर का स्थाई संग्रहालय श्री शिवरीनारायण मठ में स्थापित किया गया है। दिनांक 10 जुलाई 2024 को महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना करके इसका शुभारंभ किया ।उल्लेखनीय है कि इस संग्रहालय में 200 करोड़ से अधिक श्री राम नाम पुस्तकों में संग्रहित है। इसका दर्शनार्थी लोग दर्शन, पूजन, परिक्रमा कर अपना जीवन धन्य बनाएंगे। शुभारंभ के अवसर पर शाखा प्रबंधक महेश चंद्र गुप्ता, योगेश शर्मा, निरंजन लाल अग्रवाल, देवलाल सोनी, श्री त्यागी जी महाराज, सुखराम दास जी, कमलेश सिंह जी, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित राम नाम लेखक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।