27 जनवरी से खोखरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

आयोजक वंदना मनहरण
जांजगीर- चांपा। ग्राम खोखरा में वंदना मनहरण के तत्वाधान में मां मनकादाई परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य यजमान वंदना मनहरण थवाईत एवं व्यास पीठ पर पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी खोखरा वाले होगे कथा का समय 9:30 से 12:30 तक 3: 30 से हरि इच्छा तक।
मनहरण थवाईत ने बताया की 27 जनवरी को 1:00 बजे भव्य शोभायात्रा, पंचवेदी पूजन, घटस्थापना एवं गोकर्ण धुंधकारी चरित्र। 28 जनवरी को सुकदेव जी का जन्म परीक्षित संवाद। 29 जनवरी को श्री कपिल अवतार, सती चरित्र एवं ध्रुव कथा। 30 जनवरी को पृथुनारायण कथा, अजामिल कथा, भरत चरित्र एवं नरसिंह अवतार। 31 जनवरी को समुद्रमंथन, वामन अवतार, श्री राम चरित्र, कृष्ण जन्म एवं उत्सव। 1 फरवरी को श्री कृष्णा बाल लीला, गोवर्धनपूजा, छप्पन भोग, कंसोद्धार एवं रुक्मणी विवाह। 2 फरवरी को द्वारिका लीला सुदामा चरित्र। 3 फरवरी को सुभद्रा हरण, कलियुग वृतांत, परीक्षित मोक्ष एवं चढ़ोत्री। 4 फरवरी को गीताप्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा, तर्पण, पूर्णाहुति, महाआरती, समापन, ब्राह्मण भोजन एवं भंडारा होगा।