छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ जिला इकाई जांजगीर प्रदेश में सबसे सक्रिय एवम सशक्त संगठन

जांजगीर-चाम्पा।”छत्तीगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ” जांजगीर चाम्पा की मासिक बैठक गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष आर के थवाईत की अध्यक्षता में नहरिया बाबा रोड स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई ।
अध्यक्ष द्वारा सर्व प्रथम नए वर्ष के साथ ही मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी गई और संघ नए सदस्यता ग्रहण करने वाले साथी सुशील कुमार पाण्डेय, प्रद्युमन कुमार शर्मा, एवम गोपी कुमार कौशिक का संघ की ओर से स्वागत किया गया। बैठक एजेंडा के अनुसार पेंशनर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि के लिए आवश्यक राशि एकत्रीकरण तथा लंबित 4 % मंहगाई भत्ता के संबंध में जानकारी देते हुए अब तक हुई वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने सदस्यता अभियान चलाकर संघ की ताकत को और भी बढ़ाने पर जोर दिया।
उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौर एवम कोषाध्यक्ष आर के द्विवेदी द्वारा पेंशनर सामुदायिक भवन के लिए सहयोगिता राशि प्रदान करने वाले संघ के प्रति समर्पित सभी साथियों को साधुवाद देते हुए उनका नाम पढ़कर सुनाया गया साथ ही सदस्यता शुल्क की राशि के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
उपाध्यक्ष श्रीमती कविता तिवारी के द्वारा सभी साथियों को संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ जागरूकता बनाए रखने की अपील की गई। कार्यकारी अध्यक्ष महेश राठौर,संरक्षक अर्जुन राठौर, सुशील कुमार पाण्डेय , प्रद्युमन कुमार शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर ने अपने संबोधन में जांजगीर जिले के पेंशनर साथियों की जागरूकता के परिणाम स्वरूप जिला इकाई जांजगीर को प्रदेश भर में सबसे अग्रणी ,सक्रिय और सशक्त संगठन बताते हुए निरंतर सक्रियता बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन सचिव डी एन देवांगन, संगठन सचिव एम एल कश्यप, अमरनाथ राठौर,रघुनाथ राठौर, शिवकुमार थवाईत, शिव कुमार राठौर वाई आर वाघमारे, गणेश सूर्यवंशी, ब्यासनारायण दुबे, अमृत लाल राठौर, आर पी सराफ , के सी राठौर, द्वारिका प्रसाद राठौर, वी के सालोमान, ओंकार राठौर, विश्राम सिंह राठौर, रथराम राठौर, गोपी कुमार कौशिक आदि बड़ी संख्या में पेंशनर साथी शामिल हुए। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रात: 9.00 बजे ध्वजारोहण के लिए संघ कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। अंत में अभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष महेश राठौर ने किया।